मुंबई की अग्रणी साहित्यिक संस्था काव्य सृजन आयोजित कर रही है शायर एवम् गीतकार सलीम बस्तवी अज़ीज़ी के संचालन में होली मिलन एवम् सम्मान समारोह, छलकेंगे इंसानियत और भाईचारगी के रंग,,,,,


अनुराग लक्ष्य 14 मार्च
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
होली का त्योहार निराला होली प्यार का दर्पन है,
होली के रंगों में डूबा मेरा सारा जीवन है ।
तरह तरह के फूल खिले हैं इस गुलशन की बगिया में,
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई के यह प्यार का गुलशन है ।।
इसी आस्था विश्वास और मुहब्बत की डोर को मजबूती प्रदान करने हेतु मुंबई के अग्रणी साहित्यिक संस्था काव्य सृजन परिवार एक खुशनुमा एवम् सुरमई शाम सजा रही है जिसमें सभी साहित्य प्रेमियों और साहित्य मनीषियों का स्वागत है।
हर्ष का विषय है कि जहाँ आज इस मशीनी युग में इंसान सिर्फ अपने पैसे और रुतबे को ही तरजीह देते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाज में साहित्यिक धरातल से प्यार मुहब्बत और मानवता को जन जन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिनकी वजह से इस आर्थिक नगरी मुंबई में भी लोग साहित्य का रसा स्वादन कर रहे हैं। और उस संस्था का नाम है काव्य सृजन परिवार। जिसका संचालन अपने खास अंदाज़ में करने वाले चर्चित शायर सलीम बस्तवी अज़ीज़ी को सौंपा गया है।
यह कार्यक्रम मौलाना अबुल कलाम आजाद हाल अडानी एनर्जी के पास सांताक्रुज ईस्ट मुम्बई में शाम 4 बजे दिन शनिवार 15-3- 2025 को आयोजित किया जायेगा| जिसमें कवि सम्मेलन के साथ साथ होली मिलन एवम् सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है।
होली मिलन समारोह पर सम्मानित लोगों को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष जिन साहित्य मनीषियों को सम्मानित किया जाएगा उनमें प्रमुख रूप से,1-साहित्य के क्षेत्र में काव्यसृजन रत्नाकर- डॉ ओमप्रकाश तिवारी,2-साहित्य रत्न-सूर्यकांत शुक्ल,3-साहित्य के क्षेत्र में युवा साहित्य रत्न-संदीप यादव,4-साहित्य के क्षेत्र में महिला साहित्य रत्न- नीलिमा पाण्डेय,5-सांस्कृतिक क्षेत्र में -काव्यसृजन कलाधर सम्मान-अनूप विंदल,6-साहित्य सेवा के क्षेत्र में सम्मान- भारतेन्दु सम्मान,रीमा यादव,7-समाज सेवा के क्षेत्र में- सम्मान- डॉ लोहिया सम्मान जिलाजीत यादव,8-पत्रकारिता के क्षेत्र में देवर्षि सम्मान-लक्ष्मीकांत कमलनयन,9-वैद्यकीय क्षेत्र में काव्यसृजन धनवंतरि सम्मान- दीपनारायण शुक्ल को प्रदान किया जाएगा।इस वार्षिक आयोजन में सभी साहित्यकार और साहित्यप्रमेमी सादर
आमंत्रित हैं|आइए आप सभी इस होली मिलन सम्मान समारोह में साक्षी बनें|और काव्यसृजन न्यास के गौरव को बढ़ाने में सहयोग करें|
आपको बताते चलें कि इस होली मिलन एवम् सम्मान समारोह में कुछ नामचीन शायरों एवं कवियों की भागीदारी के साथ सुधि श्रोताओं को भी आमंत्रित किया गया है, जिससे कार्यक्रम की रोचकता और भव्यता को बढ़ावा मिल सके।