लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रमज़ान और होली के मद्देनज़र राज्य सरकारों से आपसी भाईचारे को मजबूत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सभी समुदायों के मान-सम्मान का बराबर ध्यान रखा जाना चाहिए और किसी भी मुद्दे पर राजनीति करना उचित नहीं होगा।मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि इस समय रमज़ान का पाक महीना चल रहा है और जल्द ही होली का पर्व भी आ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सहित देशभर की सरकारों को इसे आपसी सौहार्द का अवसर बनाना चाहिए, जिससे समाज में शांति और सद्भाव बना रहे।उन्होंने सम्भल की घटना का ज़िक्र करते हुए अधिकारियों को आगाह किया कि कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी गलत इस्तेमाल से बचना चाहिए। मायावती ने प्रशासन को निर्देश दिया कि वे निष्पक्षता और सतर्कता से काम करें, ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और लोग शांति के साथ अपने पर्व मना सकें।