सरौली नहर पुलिया से पूरब सर्विस रोड की जर्जर हालत, पुनर्निर्माण की मांग तेज

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर। जिले के युवा जिला पंचायत सदस्य अख्तर खान ने जिला अधिकारी को पत्र देते हुए बताया है कि मुख्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर सरौली नहर पुलिया से पूरब की ओर नहर की पटरी पर बना सर्विस रोड जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है, जिससे स्थानीय निवासियों, अस्पतालों के मरीजों और विद्यालय जाने वाली छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है।

क्षेत्रीय लोगों के अनुसार, इस रास्ते से कृष्णा हॉस्पिटल, श्याम हॉस्पिटल और राजकीय महिला विद्यालय जाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। खासकर अस्पताल के मरीजों और विद्यालय की छात्राओं के लिए यह एकमात्र रास्ता है, लेकिन इसकी खराब हालत के कारण रोजाना आवागमन में परेशानियां हो रही हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण बरसात के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सड़क लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है और पुनर्निर्माण न होने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस मांग पर कब तक ध्यान देता है और सड़क की मरम्मत का कार्य कब शुरू होता है।