राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
वेब मीडिया एसोसियेशन ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, राघवेन्द्र बाजपेई के परिवार के लिये आर्थिक सहायता की मांग
बस्ती – वेब मीडिया एसोसियेशन ऑफ इण्डिया (रजि.) के जिलाध्यक्ष हेमन्त पाण्डेय के नेतृत्व में पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञापन में सीतापुर के दिवंगत पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के परिवार को आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाकर हत्यारों को मृत्यु दण्ड दिये जाने की मांग की गई।
इसके साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर सख्ती से लागू किये जाने की मांग दोहराई गई। डब्ल्यू एम ए के जिलाध्यक्ष हेमन्त पाण्डेय ने कहा कि दिनदहाड़े पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा है, उन पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। यहां तक कि उनकी निर्मम हत्यायें हो रही हैं। घटना से पत्रकारों में भय व्याप्त है। पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं से कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। डब्ल्यू एम ए संरक्षक एवं प्रेस क्लब महामंत्री महेन्द्र तिवारी ने कहा पत्रकार डर गया और उसकी आवाज दबाई गई तो भ्रष्टाचार की जड़ें और गहरी होंगी तथा गुण्डों बदमाशों और भ्रष्टाचारियों की ताकत बढ़ेगी। ऐसे में समय रहते इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाना समाज व राष्ट्रहित मे है।
पत्रकारों की मांगें
भेजे गये ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर उसे सख्ती से लागू किये जाने, पत्रकारों से जुड़े मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किये जाने, पत्रकार राघवेन्द्र की विधवा पत्नी को तत्काल एक करोड़ की आर्थिक सहायता दिये जाने, उनके परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने तथा मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को मृत्यु दण्ड दिये जाने की मांग की गई।
इनकी रही उपस्थिति
ज्ञापन देते समय डब्ल्यू एम ए के संयोजक अशोक श्रीवास्तव, महासचिव दिनेश कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष अरूणेश कुमार श्रीवास्तव, अरूण कुमार, राजेश पाण्डेय, विश्वपति वर्मा, सुनील कुमार सोनी, अमर सोनी, अजय कुमार श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, रत्नेन्द्र पाण्डेय, राकेश गिरि, सुनील कुमार मिश्र आदि की उपस्थिति रही।