Basti
बस्ती: होलिका दहन, होली, रमजान, चैत्र रामनवमी के मद्देनजर जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के जीआइसी ग्राउंड में दंगा नियंत्रण (एंटी रायट ड्रिल) का अभ्यास कराया गया। अभ्यास से पूर्व सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने मौजूद फोर्स को एंटी राइट ड्रिल के संबंध में बताकर प्रयोग किए जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी। फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने व किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से बलवा करने से उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित कर बलवाइयों को तितर-बितर करने के लिए एंटी राइट ड्रिल का प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। उन्होंने बताया कि छोटी सी घटना भी बड़ा रूप ले सकती है। इसके लिए तैयारियां बहुत महत्वपूर्ण हैं। माक ड्रिल अभ्यास के दौरान अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व ब्रीफ करते हुए उपकरण आंसू गैस गन, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबंध में जानकारी दी। विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बताया।