दुबौलिया। शासन की मंशा के मुताबिक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर जनपद के विद्यार्थियों का जन्मदिन विद्यालय में मनाया जाता रहा है, इसी क्रम में आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में आकृति और अंकिता का जन्मदिन खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द के पर्यवेक्षण में मनाया गया, बच्चों के साथ साथ गुरु जी भी बोले हैप्पी बर्थडे आकृति, अंकिता, इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान, टॉफी, गिफ्ट भी वितरित किया गया, जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय, सत्य प्रकाश सिंह, मञ्जूषा पाण्डेय, ज्ञानवेंद्र सिंह, आभा सिंह आदि ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया, इस अवसर पर रोशनी, अंकिता, ममता, वंदना, दीपांजलि, रीमा, रवि कुमार राजभर, आदर्श कुमार, रवि कुमार, शिवम कुमार, अमित कुमार, स्वाति कुमारी, हिमांशु कुमार, श्याम जी, दीपिका, कुमारी नाजरीन, हीना, आसमीन, निधि, जमुना देवी, कमला देवी आदि की सहभागिता रही।