बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के बिल्लौर निवासी अपहृत श्याम सुन्दर (38) को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान बरामद कर लिया। घेराबंदी के दौरान अपहरणकर्ताओं में से एक मौके पर पकड़ा गया, जबकि तीन कार से निकल कर मौके से भाग निकले। उनकी तलाश कर रही पुलिस टीम पर एक बदमाश ने फायर कर दिया, जवाबी कार्यवाही में पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया, दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
बिल्लौर निवासी अपहृत के भाई बृजेश राजभर के अनुसार उसका भाई
श्याम सुन्दर 15 फरवरी की रात करीब सवा 8 बजे अयोध्या से अपने घर आ रहा था। अभी वह अपने गांव के पहले पहुंचा था कि कुछ लोगों ने उसे जबरिया अपहृत कर कार से लेकर चले गए। इसकी सूचना पुलिस को देते हुए पैकोलिया थाना क्षेत्र के कृतिपुर निवासी सनी शर्मा पर कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अपहरण करने का आरोप लगाया। मुण्डेरवा पुलिस, एसओजी, स्वाट टीम ने सर्विलांस, छावनी पुलिस की मदद से अपहृत की तलाश शुरू की। मुखबिर से पता चला कि अपहरणकर्ताओं की कार छावनी थाना क्षेत्र के बबुरहवा में एक ढाबे के पीछे खड़ी है। छावनी पुलिस के सहयोग से टीम मौके पर पहुंची, जहां कार खड़ी मिली। घेराबंदी कर कार से अपहृत को बरामद किया गया। इस बीच कार सवार तीन अन्य मौके से सरसो के खेत में भाग निकले। कार से एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान परसरामपुर थाना क्षेत्र के करमिया निवासी अमन शर्मा के रूप् में हुई, जो सनी शर्मा का मौसेरा भाई निकला। उसे हिरासत में लेकर पुलिस टीम ने फरार अन्य की तलाश शुरू की। इस बीच सनी शर्मा ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पेड़ की आड़ लेकर पुलिस टीम ने अपने को बचाया। जवाबी कार्यवाही में दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। इस बीच दो बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, 32 सौ रूपया, एक मोबाइल, अपहरण में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद किया।