टैंकर की ठोकर से पिकअप चालक गंभीर, मकान में जा चुका अनियंत्रित टैंकर

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के पोखरनी तिराहे पर टैंकर व पिकअप की आमने सामने टक्कर मे पिकअप सडक के बगल पलट गई। इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर एक मकान मे जा घुसा। जिससे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर डायल 112 व नगर थाना की पुलिस पहुँची। काफी मशक्कत के बाद पिकअप चालक को निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचवाया।जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा गांव निवासी 35वर्षीय सुनील पाण्डेय पिकअप लेकर बस्ती की तरफ जा रहे थे। अभी वह नगर थाना क्षेत्र के पोखरनी तिराहे
पर पहुँचे थे कि बस्ती से कलवारी की ओर जा रहे तेज रफ्तार टैंकर से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप सडक के बगल पलट गई, पिकअप चालक वाहन में ही फंस गया। वहीं टैंकर अनियंत्रित होकर शीतला तिवारी के मकान मे जा घुसा। इसके बाद मौके से टैंकर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पिकअप व टैंकर को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है।