महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या, माघ पूर्णिमा के बाद राम नगरी में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी है। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। नया घाट से टेढ़ी बाजार चौराहे तक लंबी कतारें लगी हुई हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं को दोनों तरफ से दर्शन कराया जा रहा है और अलग मार्ग से बाहर निकाला जा रहा है।
हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए कई किलोमीटर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। न केवल शहर के मुख्य मार्ग बल्कि गलियां भी श्रद्धालुओं से भरी हुई हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिकारी सुबह से ही तैनात हैं और व्यवस्था पर कड़ी नजर रख रहे हैं। हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा हुआ है। हनुमानगढ़ी मुख्य द्वार से लेकर पोस्ट ऑफिस तिराहे तक श्रद्धालुओं की लंबी कटारे लगी हुई हैं। श्रद्धालु 1 से 2 घंटे लाइनों में लगकर हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन पूजन कर रहे हैं।