बस्ती। लाखों लोगों की स्काउट गाइड ने किया सेवा, स्काउट गाइड वालंटियर्स द्वारा कुम्भ के प्रथम दिवस से ही लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है, बिछड़े लोगों को उनके परिवार के लोगों की मिलवाया, भारत स्काउट और गाइड महानगर लखनऊ के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के निर्देश पर, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सितारा त्यागी के देख रेख में महाकुम्भ मेले में सेवा शिविर कार्यालय स्काउट गाइड के माध्यम से मेलार्थियों के लिए सेवा कार्य निरन्तर जारी है, मण्डल बस्ती, गोरखपुर, झाँसी, देवीपाटन, अयोध्या मण्डल के स्काउट गाइड रोवर रेंजर महाकुम्भ मेले में चप्पे चप्पे पर भीड़ नियंत्रण, बुजुर्गों और बीमार लोगों का सहयोग करने में योगदान दे रहे हैं, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट कमलेश द्विवेदी, राकेश कुमार सैनी, राजेश कुमार प्रजापति, प्रदेश मुख्यालय से नियुक्त स्टाफ के रूप में लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय के साथ साथ केसरी मिश्रा डीओसी, रमेशचंद्र यादव डीओसी, रमेश कुमार यादव डीटीसी, विकास कुमार, गौरव कुमार गोस्वामी, डॉ वन्दना प्रजापति झाँसी आदि योगदान दे रहे हैं।