बस्ती। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा संत रविदास की समता, बंधुत्व, सौहार्द और ऊंच-नीच के विरोध की विचारधारा को अपनाने और आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी कृतसंकल्प हैं ।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि संत रविदास जी समाज सुधारक थे, महान क्रांतिकारी थे और स्वतंत्र चिंतक थे। उन्होंने कर्मकाण्ड और अंधविश्वासों का डटकर विरोध किया। समाज को एक नई दिशा दी । एकता, भाईचारा और समानता का संदेश दिया । उनका कहना था कि सभी मनुष्य एक समान हैं। मानव-मानव में भेद नहीं करना चाहिए। मानव सेवा ही वास्तविक धर्म है। संत रविदास जी ने अपना कोई पंथ स्थापित नहीं किया किन्तु उनके अनुयायी देश के हर हिस्से में मिलते हैं। गुरूग्रंथ साहब में भी उनके पद संगृहीत है। मीराबाई सहित अनेक महिलाओं के लिए संत प्रवर ने अध्यात्म के मार्ग खोले। वे कहते थे कि श्रम की प्रतिष्ठा और श्रम साधना ही संसार में सुखशांति का सरल साधन है। भक्ति और सत्संग में रमे रहने के बावजूद वे आजीविका के लिए पुश्तैनी धंधा करते रहे थे।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ,विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ,मो स्वाले , अरविन्द सोनकर, संजय गौतम , महेश चौधरी ,चीनी चौधरी आदि ने संत रविदास को नमन करते हुये कहा कि धार्मिक प्रवृत्ति के दयालु एवं परोपकारी व्यक्ति थे । उनका जीवन दूसरों की भलाई करने में और समाज का मार्गदर्शन करने में व्यतीत हुआ । वे भक्तिकालीन संत एवं महान समाज सुधारक थे। उनके उपदेशों एवं शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है। संत रविदास जी ने कहा था कि व्यक्ति पद या जन्म से बड़ा या छोटा नहीं होता है। वह गुणों या कर्मों से बड़ा या छोटा होता है। वे समाज में वर्ण व्यवस्था के विरोधी थे। उनका कहना था कि सभी प्रभु की संतान हैं। किसी की कोई जात नहीं है।
संत रविदास को नमन करने वालों में हरे श्याम विश्वकर्मा , भोला पाण्डेय ,मो युनूस आलम,जोखू लाल, प्रशांत यादव , तूफानी यादव , पंकज निषाद ,मल्लू चौधरी , अजय यादव ,विपिन त्रिपाठी , धर्मराज यादव , गौरी शंकर यादव , मो हारिश , राम आशीष वर्मा , विवेक यादव, नीलु सिंह , दीपक आर्य ,अकबर अली , ग्रीश चंद्र , घनश्याम यादव , अशोक यादव ,रजनीश यादव, मो सलीम , सुशील यादव के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।