बस्ती । ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का संदेश देने वाले महान सन्त रविदास को उनकी जयन्ती पर याद किया गया। राष्ट्रीय युवा लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनन्द कुमार रंजन ने सल्टौआ विकास खण्ड क्षेत्र के जिनवा, बांसापार, संसारपुर, पिपरा जप्ती, हरदिया, रमवापुर, जगतापुर, बढया के साथ ही अनेक स्थानों पर रविदास जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रमांें में कहा कि सतगुरु रविदास उन महान संतों में हैं जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से सारे संसार को एकता, भाईचारा का संदेश दिया। उन्होंने जीवन भर समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास किया। उनके संदेशों पर चलकर हम सही दिशा में आगे बढ सकते हैं। समाजसेविका लक्ष्मी रंजन ने कहा कि संत रविदास ने लोगों को कर्म की प्रमुखता और आंतरिक पवित्रता का संदेश दिया।
संत रविदास जयन्ती पर आयोजित विभिन्न कार्यकमांें में राहुल, लवकुश निषाद, सुमित तिवारी, अखिलेश मिश्र, महेश गुप्ता, रामजी यादव, मो. मुस्तकीम, हरीश चन्द्र सोनकर आदि शामिल रहे।