बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के बाहर स्थित काली मंदिर से शंकर जी के हाथ में लगे पीतल के त्रिशूल को चुरा लिया। त्रिशूल चोरी करने के दौरान भगवान शंकर के मूर्ति के बाए हाथ का पंजा क्षतिग्रस्त हो गया।
अमौली गांव निवासी जय राम के अनुसार कोल्हुआ में काली जी, शंकर जी एवं डीह बाबा का मंदिर है। गांव के बाहर स्थित मंदिर में शंकर जी की मूर्ति के हाथ में पीतल का त्रिशूल लगा था, जिसे किसी ने चार फरवरी की रात में किसी समय चुरा लिया। मूर्ति से त्रिशूल निकालने के दौरान शंकर जी के बाए हाथ का पंजा क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरे दिन मंदिर पहुंचने पर प्रतिमा खंडित मिली और त्रिशूल गायब मिला। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि त्रिशूल चोरी करने का काम किसी नशेड़ी व्यक्ति द्वारा किया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।