बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी संजय सिंह ने गांव के ही पांच लोगों पर पुराने विवाद को लेकर घर में घुसकर गाली देने, आपसी सहमति से निर्माण की गई दीवाल को ट्रैक्टर से गिरा देने, मना करने पर गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में तहरीर के आधार पर दीवाल गिराने, गाली और धमकी देने के आरोपी विनय सिंह, उसके भाई नवीन सिंह, मां कुसुम सिंह, विनय सिंह की पत्नी अन्नू सिंह व एक अन्य .रूद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।