बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना डाकखाना दीवानी कचहरी के पीछे के निवासी अमित कुमार पाण्डेय के घर में घुसे चोर जेवरात, नगदी चुरा ले गए। जिस समय चोरी की घटना हुई घर पर कोई मौजूद नहीं था।
पुराना डाकखाना मोहल्ला निवासी अमित कुमार पाण्डेय ने कोतवाली थाना पर दी गई तहरीर में बताया है िकवह कुछ समय से घर पर नहीं था। 2 फरवरी को वह अपने पिता वाईपी पाण्डेय (यन्त्री प्रसाद पाण्डेय) के साथ वाराणसी से घर वापस पहुंचा तो सामान अस्त व्यस्त मिला। चोर उनके घर से चांदी का सामान और लगभग 25 हजार रूपए चुरा ले गए थे। 18 दिसम्बर 2024 से 2 फरवरी 2025 के बीच हुए चोरी के मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।