लखनऊ, राम बहादुर सिंह भदौरिया ट्रस्ट के तत्वाधान में, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कृषि भवन सभागार में श्री रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने भाग लिया।संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म और हमारी संस्कृति न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया की धरोहर हैं, और हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारी संस्कृति को वैश्विक पहचान मिली है। वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विकलांगजनों के बारे में कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों ही उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।कार्यक्रम में श्री रामोत्सव का मंचन अमित दीक्षित की टीम द्वारा किया गया, और प्रेक्षाग्रह में ताली की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा। इस दौरान पत्रकारों और दिव्यांगजनों को अंगवस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के मुखिया रामकृपाल सिंह भदौरिया के जन्मदिन पर जयवीर सिंह मंत्री ने केक काटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कुल 500 दिव्यांगजनों और पत्रकारों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव शंकर त्रिपाठी (आईसना के अध्यक्ष), आरती त्रिपाठी (प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य), लाल जी (अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष), महामंडलेश्वर अरुणा, मनोज रघुवंशी, अजय अग्रवाल, भाजपा कार्यालय के प्रभारी भारत दीक्षित, लक्ष्मण सिंह, विमलेंद्र तोमर, मानवेंद्र प्रताप सिंह, अनुज भदौरिया, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।