बस्ती।सोमवार को पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज एवं पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के धूमधाम से मनाया गया बच्चों वा अभिभावकों में बसंत उत्सव को लेकर काफी उत्साह दिखा बसंत उत्सव का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी ने अभिकाओं के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की संगीत गीत ,नटखट नाटक, जमुना के तट, झूम बराबर झूम, ओम शांति ओम, शुभ दिन आयो, ढोल बाजे, स्कूल नहीं जाना ,ढोल बाजे बेटी हमारी अनमोल, आदि गानों पर बच्चों ने प्रस्तुति देखकर अभिभावकों ने खूब तालियां बजाई कार्यक्रम में रितु अदिति प्रशांत विश्वास अखिल आराध्य शानखान अंकुश आदि बच्चों ने भाग लिया इसी कार्यक्रम में विद्यालय के वार्षिक उत्सव परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक अनिल तिवारी ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रम से बच्चों में शैक्षिक विकास के साथ-साथ संस्कृत विकास भी होता है और इसके लिए बच्चे उभर कर आगे बढ़ते हैं इसी सप्ताह से बच्चों का निशुल्क प्रवेश लिया जाएगा कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा इस मौके पर रमेश चंद उपाध्याय प्रशांत साधना दिव्या लक्ष्मी राजेश कुमार सहित तमाम विद्यालय के शिक्षक व अभिभावकमौजूद रहे।