नौतनवां (महराजगंज) शनिवार को नौतनवां तहसील मुख्यालय के सभागार में जिलाधिकारी महराजगंज कि अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुया।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने जनशिकायत कि सुनवाई करके । लंबित शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण, विधिक निस्तारण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये।
जिलास्तरीय समाधान दिवस में कुल 147 शिकायति प्रार्थना पत्र पंजीकृत थे। जिसमें मौके पर ही 32 मामलों का निस्तारण हुआ ।
चकबंदी संबंधी एक प्रकरण में जिलाधिकारी महोदय ने चकबंदी विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय मुआयना कर शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने जरूरतमंद को कंबल वितरण भी किये।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत शुक्ला, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, तहसीलदार नौतनवां कर्ण सिंह, क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष नौतनवां धर्मेंद्र कुमार सिंह, सोनौली अंकित सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।