मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मंत्री ए.के. शर्मा ने की तैयारियों की समीक्षा

29 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या के अवसर पर कुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि इस दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान करने के लिए पहुंच सकते हैं। उन्होंने मेला क्षेत्र की सुरक्षा, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।मंत्री ए.के. शर्मा ने मेला प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें महाकुंभ को अद्वितीय बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की बात कही। उन्होंने मेला क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों और ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबरों को प्रचारित करने का निर्देश दिया।मंत्री ने मेला क्षेत्र में आगजनी और भगदड़ जैसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा के उपायों को मजबूत करने की बात की। इसके साथ ही उन्होंने मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने पर भी जोर दिया, खासकर सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई और पेयजल आपूर्ति के लिए जलकल विभाग को सतर्क रहने की सलाह दी।उन्होंने प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ की दिशा में भी काम करते हुए श्रद्धालुओं को कपड़े के थैले और डस्टबिन वितरित किए। इस दौरान 30,000 कपड़े के थैले और 1,000 डस्टबिन वितरित किए गए, ताकि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।मंत्री ए.के. शर्मा ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान नगर विकास विभाग, पुलिस, रेलवे, परिवहन, और फायर सर्विस समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।