बस्ती। मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र माय भारत द्वारा जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के संयोजन में बड़े बन के निकट स्थित यातायात सभागार में नेहरू युवा मण्डल के युवाओं, युवतियों को यातायात के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। उनसे आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रोें में लोगों को यातायात केे बारे में जागरूक करें, नशे में वाहन न चलाये, हेलमेट का प्रयोग करते हुये नियमों का पालन करेें जिससे दुर्घटनाओं और उससे होने वाली मौतों पर अंकुश लगाया जा सके। यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने युवाओं को यातायात नियमो की विस्तार से जानकारी दी। जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने यह जानकारी देते हुये बताया कि 17 से 23 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान विभिन्न चरणों में चलाया जा रहा है।
प्रशिक्षण के बाद नेहरू युवा मण्डल के युवाओं, युवतियों ने बड़े वन चौराहे पर लोगोें को यातायात के लिये जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम प्रकाश मिश्र, मो. आरिफ, मनोरमा चौधरी, परवेज अहमद, अरूण कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।