डा. अमजद खान ने एफएमजी परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जिले का मान

बस्ती। महसो कस्बे के पठान टोला निवासी डाक्टर मोहम्मद अमजद खान ने एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद प्रथम प्रयास में ही फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन की परीक्षा 180 अंक पाकर उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाया है। डॉक्टर मोहम्मद अमजद खान ने प्राथमिक शिक्षा महसो मॉडर्न स्कूल एवं इंटरमीडिएट की शिक्षा इंडियन पब्लिक स्कूल बस्ती से किया। इसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई नॉर्दर्न स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से पूरी की। डाक्टर मोहम्मद अमजद खान ने इस मुकाम को हासिल करने में खान मेडिकल स्टोर और अपने पिता अकबर अली खान, भाई अफजल खान और परिजनों को श्रेय दिया है। वे चिकित्सक के रूप में मानव सेवा करना चाहते हैं। बताया कि यदि इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।