घर में घुसकर नगदी, जेवरात लूटने, नाबालिग बेटी से बदसलूकी करने का आरोप

 

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चार लोगों पर घर में घुसकर नगदी, जेवरात की लूटपाट करने, उसकी पुत्री का कपड़ा फाड़ कर अर्धनग्न कर देने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में गाव निवासी राम जी और उनके रिश्तेदार प्रवीन, बृजेश, गोलू पता अज्ञात पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को घर में अकेली पाकर वे घर में घुस गए।,लूटपाट किया। घर में रखा 50 हजार रूपए नगदी, ढाई लाख रूपए का जेवरात लूट ले गए। लूटपाट करने के दौरान जब उसकी बेटी शोर मचाने लगी तो आरोपियों ने उसे थप्पड़ से मारते हुए उसे पटक दिया। छीना झपटी के दौरान उसकी बेटी का कपड़ा फाड़ दिया, जिससे वह अर्धनग्न हो गई। उसे गाली और जान से मारने की भी धमकी दी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर, एलसीडी व अन्य सामान उठा ले गए। उसके वापस आने पर उसकी बेटी ने रोते हुए सारी बात बताई। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस, आईपीसी, पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार दोनो पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है, जिसे लेकर 14 नवम्बर 2024 को मारपीट की घटना हुई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।