पौधारोपण करना एक पुनीत कार्य है – रेखा गुप्ता

बस्ती –  सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वृहद वृक्षारोपण अभियान 2023 के अन्तर्गत मिश्रौलिया स्टेट स्थित के पी एस ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट में जिला पिछडा वर्ग अधिकारी रेखा गुप्ता के निर्देशन में 40 पौधे रोपित कर उनका जियो टैग कराया गया। संस्थान के छात्रों को संबोधित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी रेखा गुप्ता ने कहा कि कोविड काल में प्रकृति की उपयोगिता और महत्ता प्रत्येक नागरिक के समझ में आया इसी को दृष्टि गत सरकार ने प्रकृति संरक्षण को अपनी प्राथमिकता का हिस्सा बनाया। प्रकृति है तो जीवन है प्रत्येक नागरिक का दायित्व है प्रकृति संरक्षण के प्रति सकारात्मक सोच रखे। सरकारी एजेसी द्वारा उपलब्ध कराए गए फलदार और औषधीय पौधे को ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथरोपित कर पौधो के बचाव का संकल्प लिया। के पी एस ग्रुप के डायरेक्टर डा अजीत प्रताप सिंह ने सरकार के पौध रोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से युवा पीढ़ी को पेड पौधो के प्रति एक नवीन सोच और समझ पैदा होती है आज के युवा कल देश के भविष्य है । पर्यावरण असंतुलन सम्पूर्ण जगत के लिए एक आसन्न खतरा है ऐसे में पौधरोपण एक बेहतर विकल्प है। संस्थान के शिक्षकों, छात्र – छात्राओं के सहयोग से ग्रुप के परिसर में आम, अमरूद, , इमली, जामुन, पपीता जैसे फलदार वृक्ष सहित औषधीय गुणों से परिपूर्ण वेल, नीम, आंवला सहजन,आदि का पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुहल्ले और ग्रामवासियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। के पी एस ग्रुप की संरक्षिका संध्या ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर ही हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं जो आज की नितांत आवश्यकता है। के पी एस ग्रुप के आई टी हेड आलोक कुमार ने कार्यक्रम में सभी छात्र- छात्राओं, मुहल्ला वासियों का आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर सत्येंद्र विक्रम, आदित्य विक्रम सिंह, अभिषेक, राज मद्धेशिया, नंदनी मौर्या सलोनी, साधना बोद्ध , शिवानी गौड आदि ने पौधरोपण कर कार्यक्रम में सहयोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *