लखनऊ नगर निगम में दिसम्बर, 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले विभिन्न संवर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों का विदाई एवं सम्मान समारोह आज 01 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्प और मालाएं प्रदान करते हुए उन्हें अंगवस्त्र, धार्मिक ग्रन्थ और नगर निगम का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।सेवानिवृत्त होने वालों में आनन्द कुमार सिंह, अधीक्षक, केन्द्रीयित सेवा; शबनम श्रीवास्तव, प्रथम श्रेणी लिपिक, मुख्य विभाग (अधि.); मेवा लाल, बेलदार, कर विभाग, जोन-1; राजू पुत्र बाबू लाल, सफाई कर्मी, कक्ष समिति-02; रवि शंकर पुत्र राम प्रसाद, सफाई कर्मी, कक्ष समिति-03; सुन्दर पुत्र कल्लू, सफाई कर्मी, कक्ष समिति-09; गंगा पुत्र पुत्तू, सफाई कर्मी, कक्ष समिति-10; गीता पुत्री/पत्नी शंकर, सफाई कर्मी, कक्ष समिति-02; शीला पुत्री राम प्रसाद, सफाई कर्मी, कक्ष समिति-03; और राकेश पुत्र श्री मोहन लाल, सफाई कर्मी, कक्ष समिति-03 शामिल थे।इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी नंद राम कुरील उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके अर्जित अवकाश का नगदीकरण और पेंशन पासबुक प्रदान की गई। इन कर्मचारियों के उपादान (ग्रेच्युटी) और अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान उनके खातों में आरटीजीएस के माध्यम से किया गया। साथ ही, भविष्य निधि का भुगतान भी संबंधित कर्मचारियों को प्राप्त करवा दिया गया।
कार्यक्रम में कर्मचारी प्रतिनिधि सै. कैसर रज़ा, आनन्द वर्मा, शमील एखलाक, नरेश बाल्मीकि, राहुल कनौजिया और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित थे। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने नगर निगम लखनऊ में अपनी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कर्मचारी प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्ति के समय लाभों का तत्काल भुगतान और पेंशन बुक प्रदान करने की सराहना की।