बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महुलानी गांव के पास मंगलवार की शाम एक युवक ने तमंचे से दूसरे युवक पर फायर कर दिया, गोली उसके पीठ में लगी। गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद रईस पुत्र हनीफ निवासी खजुहा अपने ससुराल बैरागल में रहता था लेकिन कुछ दिन पूर्व से ही अपने गांव खजुआ में रहकर लकड़ी का काम करता था। मंगलवार को वह लकड़ी के सिलसिले में बैरागल गया था। रास्ते में सिराज अहमद पुत्र सैयद अली से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि वहां से वापस मुड़ कर चलते समय सिराज ने उसे पीछे से गोली मार दी। जिला चिकित्सालय से भी उसे हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा, क्षेत्राधिकारी संजय सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।