लालगंज थानाक्षेत्र के छरौछा में 48.23 करोड़ की लागत से बनने वाले फोरेंसिक साइंस लैब का डीएम- एसपी ने थाना दिवस की सुनवाई से लौटते समय निरीक्षण किया। मौजूद कार्रदाई की संस्था के अधिकारी व ठेकेदार से अब तक की प्रगति की जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी ने गुणवत्ता पूर्ण ढंग से तय समय के भीतर निर्माण पूरा कर लेने का निर्देश दिया।