बस्तीआबकारी व पुलिस की छापेमारी में कच्ची की चार भट्ठियां तोड़ी गईं। मौके पर मिले पांच क्विंटल नष्ट करा दिया गया। कच्ची के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि छावनी थानाक्षेत्र के छेतौना मांझा में संयुक्त दबिश में 60 लीटर कच्ची बरामद किया गया। अवैध दबिश से पहले ही अवैध कारोबारी फरार हो गए। डीइओ ने बताया कि क्रिसमस व आगामी नववर्ष को लेकर शासन के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार, अंगद गौड़, महेन्द्र सिंह,शत्रुघ्न, थानाध्यक्ष छावनी भानुप्रताप सिंह व संयुक्त टीम शामिल रही।