लखनऊ में पशुचिकित्सकों के प्रैक्टिशनर संघ “आप्पा” द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में अध्यक्ष भारतीय पशुचिकित्सा परिषद डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में सिरकत की । कार्यशाला में पशुचिकित्सकों को आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाता है ।कार्यक्रम के दौरान भारतीय पशुचिकित्सा संघ की युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ अभिषेक प्रताप, प्रदेश संयोजक डॉ सुरेंद्र चौधरी ने अपने साथियों डॉ शरद ,डॉ सूर्या कांत , डॉ शशांक रंजन पांडेय,डॉ स्वप्नल , डॉ बृजनरेश , डॉ जयंत,डॉ निखिल के साथ पशुचिकित्सा विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं की एवं MVU 1962 की समस्याओं को लेकर अध्यक्ष वीसीआई डॉ उमेश चंद्र शर्मा जी को ज्ञापन सौंपा ।