लखनऊ,लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम टीम और थाना चिनहट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। किसान पथ, लौलाई के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जो बिहार के विभिन्न जिलों के निवासी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 लाख रुपये नकद, कीमती ज्वैलरी, एक अवैध देसी तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।पूछताछ में अभियुक्तों ने इण्डियन ओवरसीज बैंक, मटियारी, थाना चिनहट में दीवार तोड़कर लॉकर से नकदी और ज्वैलरी चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सिंह सेंगर और डीसीपी पूर्वी श्री शशांक सिंह के निर्देशन में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं, और फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
बरामदगी में शामिल सामान:
3 लाख रुपये नकद
1889 ग्राम कीमती पीली धातु की ज्वैलरी
1240 ग्राम कीमती सफेद धातु की ज्वैलरी
एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर
एक खोखा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष श्री भरत कुमार पाठक, प्रभारी सतीश कुमार (डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम), व0उ0नि0 सफात उल्ला खां, उ0नि0 श्री धनंजय कुमार सिंह, उ0नि0 श्री अभय नरायण पाण्डेय और अन्य थाना चिनहट पुलिस सदस्य शामिल रहे।