विश्व के सभी देशों को आकर्षित कर रहा कुंभ मेला- प्रो. आशीष सक्सेना

 जगत तारन  गर्ल्स डिग्री कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग द्वारा कुम्भ मेला के समाजशास्त्रीय आयाम विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर आशीष सक्सेना विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय रहे। अपने व्याख्यान में प्रोफेसर सक्सेना ने कुम्भ मेला के समाजशास्त्री आयाम पर महत्वपूर्ण विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने सामाजिक आर्थिक राजनीतिक एवं धार्मिक आयाम की चर्चा की। प्रोफेसर सक्सेना ने बताया कि कुम्भ मेला भारतीय समाज को विश्व धरातल पर ऊंचाईयों पर ले जाने का काम कर रहा है। साथ ही विश्व के सभी देशों को भारतीय समाज की तरफ आकर्षित भी कर रहा है। इसके अतिरिक्त प्रोफेसर सक्सेना ने मिश्रित संस्कृति, लघु परंपरा, वृहद परंपरा, इलीट कैनोपी, कल्पवास इत्यादि बातों की चर्चा की।
कार्यक्रम की  शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर आशिमा घोष के स्वागत भाषण से हुआ। समाजशास्त्र विभाग की संयोजिका प्रोफेसर नंदिनी मुखर्जी ने प्रोफेसर आशीष सक्सेना का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।
 कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभाग की इंचार्ज डॉ शालिनी सिंह ने दिया। समाजशास्त्र विभाग के डॉ अनुज वर्मा एवं डॉ ऐश्वर्य सिंह नए कार्यक्रम में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं अंतराल एवं सुहानी ने किया।
कार्यक्रम में महविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं डॉ शिखा दीक्षित, डॉ काजल देव, डॉ आशीष मिश्रा, डॉ नम्रता देवी, डॉ फातिमा नूरी, डॉ प्रो प्रेमा द्विवेदी इत्यादि मौजूद रहे।