मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत,छह पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

 

बस्ती । वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के डमरूआ जंगल ( सहाउतपुर ) निवासी गीता पत्नी रामदरश चौहान ने छह लोगों पर उसे, उसके ससुर, बेटी को घर पर चढ़कर गाली देते हुए मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट के चलते ससुर की चोंट लगने से मौत हो जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मैनसिर (रघुनाथपुर) निवासी दिलीप यादव, आलोक, कमलेश, शिवम, आर्यन यादव, बादशाह चौधरी 16 दिसम्बर को उसके घर पर चढ़कर गाली दे रहे थे। जब उन्हे गाली देने से मना किया गया तो वे उसे, उसकी बेटी ममता और बुजुर्ग ससुर को मारने पीटने लगे। धमकी दिया कि यदि हम लोगो से पंगा लोगे तो जान से मार देंगे। मारपीट करने के बाद आरोपी वहां से चले गए। रात को उसके ससुर अपनी झोपड़ी में सोने चले गए, सुबह देखा गया तो वे अपने बिस्तर के पास नीचे पड़े थे। 108 एम्बुलेंस को काल कर उसके आने पर उन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने परीक्षण उपरांत उन्हे मृत घोषित कर दिया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित बीएनएस की अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।