पहले काटा बियरर चेक, फिर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर निकाल लिया एक लाख 36 हजार 5 सौ रुपए,दर्ज हुआ मुकदमा

 

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा निवासी सुनील कुमार पाण्डेय ने दो व्यक्तियों पर उसके नाम से वियरर चेक काटकर, चेक के पीछे फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर धोखाधड़ी से विभिन्न तिथियों में एक लाख 36 हजार 5 सौ रूपए भुगतान ले लेने का आरोप लगाया है। कहा है कि नगर थाना क्षेत्र के गुनाजोत निवासी वेद प्रकाश मिश्र ने गुमराह कर बैंक आफ महाराष्ट्रा शाखा गौरा में उसके नाम से विभिन्न तिथियों में अपने खाता से उसके नाम का वियरर चेक काट कर उस पर उसका फर्जी हस्ताक्षर बनवा कर स्वयं चेक प्रमाणित कर अपने एक रिलेटिव अनुराग के साथ बैंक जाकर भुगतान करा लिया। 22 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2022 के बीच हुए मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।