बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर निवासी परशुराम ने गांव निवासी चार लोगों के खिलाफ अपने पुत्र को मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि कानूनगो युगल किशोर वर्मा ने रास्ते की पैमाइश के सम्बन्ध में उनके बेटे रजनीश से कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। बाद में कानूनगो के कहने पर उनका बेटा चला गया और रोड के किनारे खड़ा हो गया। इस बीच गांव निवासी दयाराम, उसके भाई नितिराम, नितिराम के दो बेटे सूरज, सचिन लाठी, डंडा, ईंट पत्थर से लैश होकर पहुंचे और उसके बेटे को मारने पीटने लगे। गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।