रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर
मेंहदावल विधानसभा के अंतर्गत खलीलाबाद तहसील के ग्राम बढ़याबाबू में विगत दिनों लेखपाल गण एवं कानूनगो से हुई मारपीट जैसी अप्रत्यासित घटना के कारण विगत 10 दिनों से जिला लेखपाल संघ द्वारा
किये जारहे धरना-प्रदर्शन में पहुँचकर उनसे वार्ताकर घटना के विभिन्न विन्दुओं से अवगत हुआ और धरना को समाप्त कराया।
और जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सन्त कबीर नगर से उक्त घटना के सन्दर्भ में वार्ताकर अभियुक्तों के विरुध्द विधिक कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया।
और हजारों किसानों,छात्रों,नौजवानों एवं मरीजों के हित मे धरना-प्रदर्शन समाप्त कराया।
जिससे धान खरीदारी सहित आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र समयानुसार निर्गत किया जा सके।