करमा देवी शैक्षिक समूह का 15वां स्थापना दिवस “भारतीय धरोहर” परआधारित होगा- अंशू सिंह गौतम

बस्ती।मंडल का ख्यातिलब्ध शैक्षणिक संस्थान करमा देवी शैक्षिक समूह के15वें स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही है।

सीईओ श्रीमती सिंह ने बताया कि करमा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह अपने स्थापना दिवस के 15वें वर्ष में अपने उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर है इस वर्ष स्थापना दिवस का थीम “भारतीय धरोहर” है जिस प्रकार कुछ विदेशी साहित्यकारो ने रामायण, महाभारत, महाकुंभ को लेकर भ्रांतियां फैलाई है उससे आज के युवा इसे कोरी कल्पना समझ रहे है। हमने इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी संस्कृति एवं परंपरा को सहेजने का प्रयास किया गया है। जिसे लेकर छात्र एवं शिक्षक काफी उत्साहित है। तैयारियां अपने अंतिम चरण पर है।

श्रीमती सिंह ने कहा कि करमादेवी शैक्षणिक समूह जहाँ अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए वचनवद्ध है तो वही शारिरिक एवं मानसिक विकास को लेकर भी काफी सजग रहता है। हमारा मानना है बच्चों में शैक्षणिक विकास के साथ वौद्धिक विकास भी बहुत आवश्यक है।इसलिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे बच्चे अपने पर्व त्यौहार आदि के बारे में जाने एवं समझे।

उन्होंने कहा कि करमादेवी समूह में करीब एक दर्जन कोर्स संचालित किए जा रहे है।बबच्चों ने जिस लगन से कार्यक्रम को तैयार किया है निश्चित ही उनका प्रदर्शन शानदार एवं काबिलेतारीफ होगा वही शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी काफी परिश्रम किया है।