बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के नरहरिया निवासी कलावती पत्नी दिलीप ने तीन लोगों पर अपने पुत्र अमन की हत्या कर शव को नाली में फेंक देने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि मुकदमा में सुलह कराने की बात को लेकर रानी पोखरा निवासी तीन सगे भाइयों टीपू, शेरू, बीरू ने मिलकर उसके पुत्र की नई बाजार भाटिया गली में ले जाकर 31 जुलाई की रात करीब साढ़े 10 बजे हत्या कर दी और शव को नाली में फेंक दिया। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।