लखनऊ स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में प्रदेश के निकायों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नगरीय निकाय निदेशालय ने सभी 762 निकायों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक आयोजित की। इस बैठक के दौरान स्वच्छता मानकों की निगरानी और डॉक्यूमेंटेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें कुछ निकायों के डाक्यूमेंटेशन असेसमेंट के अपलोडिंग कार्यों में कमियां पाई गई।इस पर कार्यवाही करते हुए अपर निदेशक ऋतु सुहास ने निकायों के 223 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के लिए डाक्यूमेंट असेस्मेंट का अपलोडिंग कार्य चल रहा है, और 30 नवम्बर तक इसे पूरा किया जाना था। हालांकि, कुछ निकायों ने बिना परिसीलेशन किए सोर्स सेग्रीगेशन, सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग और सफाई मित्र सुरक्षा टीम से संबंधित गलत डाटा भरा है। इसके अलावा, सही तरीके से डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं किए गए और मानक भी अधूरे हैं।अपर निदेशक ने कहा कि इस कार्य में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को टीम के रूप में प्रशिक्षण दिया गया था और समय-समय पर निर्देश भी दिए गए थे। बावजूद इसके, 223 कार्मिकों ने न तो सही डाटा भरा और न ही गतिविधि की समुचित मॉनीटरिंग की। इस लापरवाही पर कार्यवाही करते हुए इन कार्मिकों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।