पौली।
किसानों के गेंहू की बुवाई का मध्य समय चल रहा है समितियों पर डीएपी खाद प्रयाप्त मात्रा में नहीं थी जिसके लिए किसान डीएपी खाद प्राइवेंट दुकानों से अधिक मूल्य पर लेने को मजबूर थे। बृहस्पतिवार को साधन सहकारी समिति शिवापार में सचिव राकेश कुमार नायक ने बताया कि इस समय जिले में आईपीएल खाद का रैंक लगा था और सभी समितियों पर प्रयाप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है वैसे दो दो बार समितियों पर खाद आ चुकी है जिसे इन्हीं किसानों में वितरीत किया जा चुका है अब ज्यादा किसान गेहूं की बुआई कर चुके हैं पौली क्षेत्र के किसान शेषनाथ नायक राकेश नायक, अनिल कुमार, गुन्नू नायक लालजी,सभाजीत , नरसिंह,दुर्गा ,हरिश्चंद,विन्दु, रामउजागिर,रामभेजू, पन्नेलाल, आदि का कहना है कि मध्य बुवाई का समय चल रहा है। समितियों पर डीएपी इस समय मिलने से प्राइवेट दुकानों पर नहीं जाना पड़ रहा।
साथ ही नैनो यूरिया का घोल भी मिल रहा है जिसको गेहूं के साथ मिलाकर बुआई करने से गेहूं अंकुरित होने में लाभकारी होता है।