शाम के 6 बज गए साहब मतदान मेला खत्म और बहुत ही खूबसूरती के साथ संपन्न,,,,

अनुराग लक्ष्य, 20 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
बुजुर्गों की एक कहावत है कि अंत भला तो सब भला। और यह बात आज महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों के लिए कहा जा सकता है।
आज मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में जिस तरह का मतदान हुआ है उससे तो यही लगता है कि कम से कम 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया है ।
इस बारे में जब मुम्बई संवाददाता सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ने मतदाताओं का रुझान जानने की कोशिश की तो बात चौंकाने वाली बातें सामने आईं।
डॉक्टर अमित श्रीवास्तव,,,बहुत ही खूबसूरत चुनाव हुआ है। पहली बार ऐसा लगा कि मतदाता अपने वोट को लेकर काफी गंभीर दिखाई पड़ा। इस बार ज्यादा से ज्यादा लोगों ने अपने मतों का इस्तेमाल कर के यह बताने की कोशिश की, कि उनके मतों के जरिए बहुत कुछ परिवर्तन हो सकता है।
इम्तेयाज शेख, इतर व्यवसाई,,,, जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा तादाद में लोगों ने अपने मतों का उपयोग किया है। सारा दिन यही चर्चा रही कि चुनाव के नतीजे बहुत हद तक एम वी ए के पक्ष में जा रहे हैं। बाकी तो मतगणना 23 नवंबर को होनी है। दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा।
राम जी कन्नौजिया,,, अच्छा और बहुत अच्छा चुनाव संपन्न हुआ है। इसमें महाराष्ट्र सरकार और पुलिस प्रशाशन की तारीफ करनी चाहिए। बाकी तो भविष्य के गर्त में है। जो भी होगा, अच्छा होगा।