राजकीय कृषि बीज भंडार कुदरहा पर अभी तक
कुदरहा, बस्ती: ब्लाक परिसर में स्थापित राजकीय कृषि बीज भंडार पर विगत एक सप्ताह से गेहूं के बीज की आपूर्ति न होने से किसान परेशान है।
गोदाम पर सोमवार को कामदार अनिल तिवारी व बीटीएम अभिषेक पांडेय किसानों को बीज न होने की बात बता रहे थे। किसान मायूस हो कर बाहर जाते दिखे। किसान श्याम सुंदर गुप्ता, रामरूप, राममोहन शुक्ला, गंगाराम दुबे, रामनिवास, मनोज, विश्वनाथ, हनुमान, झिनकान, अरविंद, रविंद्र यादव, राम मिलन, विजय सहित तमाम किसानों ने बताया कि गेहूं का बीज न मिलने से बुआई नही हो पा रही है। एक सप्ताह से गोदाम का चक्कर काट रहा हूं। यहां के कर्मचारी एक-दो दिन मे आने का आश्वासन तो देते है। लेकिन अभी तक नही आया। एक तरफ डीएपी की मार झेल ही रहे थे गेहूं का बीज भी नही मिल पा रहा है। यदि समय से नही आया तो बुआई भी पिछड़ती जा रही है। अब ऐसा लग रहा है कि गोदाम से बीज नहीं मिल पायेगा और प्राइवेट दुकान का सहारा लेना पड़ेगा। दुकानों पर बीज का मूल्य अधिक देना पडेगा। यहां तत्काल सबसीडी का लाभ मिल जाता है और पैदावार भी अच्छा होता है।
इस संबंध में गोदाम प्रभारी क्षितिज वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 580 कुंतल गेहूं बाटा गया था। इस बार 680 कुंतल गेहूं का वितरण हो चुका है। लक्ष्य से अधिक वितरण होने के कारण कुछ समस्याएं आ रही है। शनिवार तक गेहूं के बीज आने की संभावना है।