जो जितना पापी होता है वह उतना संदेह मे होता है: डॉ रामाचार्य महाराज

 

 

अयोध्या नवम्बर अयोध्या रामघाट स्थिति रामकृष्ण आश्रम मे श्रीमद् भागवत कथा चल रही है जो कि डॉ रामाचार्य महाराज जी द्वारा सुनाई जा रही है l इस कथा का रसपान करने के लिए भारत के कोने कोने से भक्त लोग अयोध्या आये हुए है l भागवत कथा मे भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव का प्रसंग रामाचार्य महाराज द्वारा ऐसे सुनाया गया मानो साक्षात भगवान कृष्ण वहा प्रकट हो गये हो l भाव व संगीत धुन ने पुरे परिसर को मानो द्वापर युग भेज दिया हो प्रसंग मे महाराज आगे बताया जो जितना पापी होता है वो उतना ही सासंकित रहता है क्यूंकि उसका पाप उसे भयभीत रखता है जैसे कंश को ज़ब आकाशवाणी हुई तो वह मृत्यु को जितने के लिए अपने बहन देवकी को कैद कर जेल मे डाल दिया व उनके सभी पुत्रो को मार खुद को बचाना चाहा लेकिन प्रभु की माया के सामने उसकी एक न चली लीलापति ने लीला दिखाई वे जेल का दरवाआ खोल नन्द बाबा के घर पहुँच गये l पूरी कथा विस्तार पूर्वक कहने के दौरान वहाँ उपस्थित सभी भक्त भक्ति रस में डूब कर नाचने गाने लगे l