डीएम की अध्यक्षता में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत यंत्रीकरण हेतु किसानों द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन के सापेक्ष निकाली गई ई-लॉटरी।

रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत यंत्रीकरण हेतु किसानों द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन के सापेक्ष ई-लॉटरी निकाली गई।
उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत कुल 313 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत कुल 78 एवं नेशनल मिशन आन ऑयल सीड एवं आयल पाम योजना अंतर्गत कुल 26 कृषि यंत्र के सापेक्ष ई लॉटरी निकाली गई। सभी 09 विकासखंड अंतर्गत कुल 50 यंत्र के सापेक्ष एक से अधिक आवेदन पाए गए, जिनका जिला स्तरीय समिति द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया एवं अन्य कृषि यंत्र जिनमें केवल एक ही आवेदन प्राप्त था वे स्वत: चयनित हैं। चयनित किसानों को एक माह में वंचित कृषि यंत्र क्रय कर उसका बिल अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाना है जिसका एक सप्ताह में सत्यापन उपरांत बजट की उपलब्धता के आधार पर अनुदान की धनराशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यदि कृषक एक माह में यंत्र क्रय नहीं कर पता है तो पोर्टल से उसका अभ्यर्थन स्वतः निरस्त हो जाएगा और प्रतीक्षारत कृषक का चयन स्वतः हो जाएगा। यंत्र क्रय करते समय कृषक को अपने स्वयं के खाते से विक्रेता को ऑनलाइन भुगतान किया जाना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रेषित कर कृषि विभाग द्वारा चयनित कृषकों की सूची जनपद की NIC वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाए जिससे वह अपना चयन चेक कर सके।