नशे में पत्नी की करता था पिटाई, घर छोड़कर चली गई पत्नी

 

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के चमरौहा सियरापार निवासी एक विवाहिता के पति की मारपीट के चलते घर छोड़कर चले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। हर्रैया थाना क्षेत्र के परसौड़ा निवासी रामधीरज ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी किरन की शादी चमरौहा सियरापार निवासी नगेन्द्र के साथ हुई है। आरोप लगाया है कि उसका दामाद शराब गाजा आदि पीकर उसकी बेटी को मारता पीटता है, जिसके चलते 25 अक्टूबर की रात उसकी बेटी कहीं चली गई। इस बात की सूचना उसके नाती द्वारा फोन पर दी गई। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धारा के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।