बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मोड़ के पास ई-रिक्शा में तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में एक बालिका की मौत हो गई, जबकि जबकि एक बालिका और ई रिक्शा चालक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार चरकैला निवासी रमेश के ई रिक्शा पर बैठकर गायघाट निवासी सृष्टि उर्फ प्रीति (8) पुत्री राजू, सन्वी (7) पुत्री वीरेंद्र आ रही थी। अभी ई रिक्शा सिकंदरपुर मोड़ के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार आ रहे कार ने उसमें ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से ई रिक्शा चालक और दोनो बालिकाएं घायल हो गई। आस पास के लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हे सीएचसी बनरहा कुदरहा पहुंचवाया, जहां सृष्टि और रमेश की हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जिला अस्पपताल ले जाते समय सृष्टि ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चौकी प्रभारी गायघाट जितेंद्र मिश्र ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी बाद वे मौके पर पहुंचे। पता चला कि कार सवार ई रिक्शा को ठोकर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। दुर्घटना करने वाली कार की तलाश की जा रही है।