रंजिशन मारने पीटने में चार पर मुकदमा

 

बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के रेवली गांव निवासी अख्तरुन निशा पत्नी इसिमदार ने गांव निवासी चार लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर अपने बेटे को मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पुत्र शमशाद को घर आते समय गांव निवासी अनीश उर्फ़ गुड्डू, उसके भाई मो. सईद, मो. रईस, गुड्डू की पत्नी नासरीन और फैरूल्लाह की पुत्री जाफरिन ने मिलकर मारा पीटा, गाली और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।