एक्यूप्रेशर-प्राकृतिक चिकित्सा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में है कारगार – सजल भट्टाचार्य

 

रवि प्रकाश पाण्डेय

 

सिद्धार्थ नगर – पुलिसकर्मियों को सुदृढ़ एवं स्वस्थ बनाये रखने के दृष्टिगत थाना त्रिलोकपुर पर “एक्यूप्रेशर-प्राकृतिक चिकित्सा” से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के सम्बन्ध में सजल भट्टाचार्य द्वारा जानकारी दी गयी

गुरुवार को अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन तथा सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व सुजीत कुमार राय क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में सूर्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थ नगर के नेतृत्व मे आयोजित चिकित्सा शिविर में सफल इन्डियन के सजल भट्टाचार्य के द्वारा “एक्यूप्रेशर थेरेपी” जिसमें किसी भी प्रकार के तंत्रिका तन्त्र के रोगों को नियंत्रित और ठीक करती है । कुछ सामान्य तत्व जैसे- बी0पी0, मधुमेह, गैस्ट्रिक और मोटापा, बवासीर, दमा, स्पॉन्डिलाइटिस, पीठ दर्द, जोड़ों का दर्द आदि बिना किसी दवा के बिना किसी दुष्प्रभाव के ठीक करती है । एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज में एक्यू बिंदुओं पर दबाव देकर इसी ऊर्जा में स्पंदन करके रोगों को दूर किया जाता है । एक्यूप्रेशर शरीर के विभिन्न हिस्सों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दबाव डालकर रोग के निदान करने की विधि है मानव शरीर पैर से लेकर सिर तक आपस में जुड़ा है तथा हजारों नसें, रक्त धमनियों, मांसपेशियां, स्नायु और हड्डियों के साथ आँख, नाक, कान, हृदय, फेफडे, दाँत, नाडी आदि आपस में मिलकर मानव शरीर के स्वचालित मशीन को बखूबी चलाती हैं । सजल भट्टाचार्य द्वारा पुलिस कर्मियों को “एक्यूप्रेशर-प्राकृतिक चिकित्सा” के सम्बन्ध में जानकारी दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *