बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या ने छात्राओं की जीत पर किया सम्मानित

बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं का एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

बस्ती – एथलेटिक्स जनपदीय स्तर प्रतियोगिता दिनांक 16-10-2024 से 12-10-2024 तक तीन दिवसीय प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिता किसान इन्टर कालेज भानपुर में हुई। जिसमे बेगम खैर गर्ल्स इन्टर कालेज बस्ती को प्रथम स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने वाली छात्राओं में काजल चौधरी, अर्पिता, अमृता चौहान, सोनम , कविता कुमारी, अरियता लक्ष्मी , अकांक्षा , प्रतिमा-चौहान ज्योति चौधरी, सरिता, ममता राजभर , अंतश श्रीवास्तव, सिमना बेगम प्रतिभाग किया। मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 19-10-2024 से 21-10-2024 को भानपुर इण्टर कालेज में हुई। इस प्रतियोगिता में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं में प्रतिमा चौहान, सोनम, आर्पिता, काजल चौधरी, सिमाना बेगम , अमृता चौहान, गयी है। जो प्रथ‌म स्थान लाकर स्टेट स्तर बनारस में प्रतियोगिता होने वाली है। प्रतियोगिता में सेलेक्ट इन सभी छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन में शारीरिक आध्यापिका नाजिया का बहुत महत्व पूर्ण योगदान रहा है। जिन्होंने बड़ी मेहनत कर इन छात्राओं को स्टेट स्तर प्रतियोगिता में पहुंचाया। अन्त में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानिता किया। स्टेट स्तर पर प्रतिभागी छात्राओं को आर्शिवाद और शुभकामनाए दी।