शफीक अहमद बागबान की अध्यक्षता में सम्मान कार्यक्रम व काव्यगोष्ठी का किया गया आयोजन 

बहराइच ——-साहित्यक रजिस्टर्ड संस्था उर्दू महफ़िल बहराइच के तत्वावधान में जनरल सेक्रेटरी रईस सिद्दीकी बहराइची के निज निवास पर श्री शफीक अहमद बागबान की अध्यक्षता में सम्मान कार्यक्रम व काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। जनपद बहराइच के दो युवा साहित्यकार डाक्टर दिनेश त्रिपाठी शम्स बहराइची जो कि वर्तमान में असम राज्य में नवोदय विद्यालय में प्रवक्ता हैं व आमिर मसऊदी जो कि बंगलौर में कार्यरत हैं के बहराइच वतन वापसी पर उनके सम्मान में आयोजित उक्त गोष्ठी सर्व प्रथम अंगवस्त्र व डायरी संस्था की ओर से शफीक अहमद बागबान द्वारा भेंट किया गया। इसके बाद पी के प्रचण्ड,आफाक अंजुम फखरपूरी, शाहनवाज़ हुसैन नवाज़ बहराइची, तारिक़ हाशिम, शास्वत सिंह पंवार बहराइची, बम्पर बहराइची,रईस सिद्दीकी बहराइची,साहिब ए एज़ाज़ डाक्टर दिनेश त्रिपाठी शम्स, व आमिर मसऊदी समेत संचालक फ़ौक बहराइची ने एक से बढ़कर एक रचनायें प्रस्तुत की।अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उर्दू महफ़िल के संस्थापक अध्यक्ष शफीक अहमद बागबान ने सम्मान समारोह काव्य गोष्ठी (शेरी नशिस्त) में आये सभी साहित्यकारों को मुबारकबाद पेश करते हुए उर्दू महफ़िल के तीस साला साहित्यिक सेवाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम का समापन आयोजक रईस सिद्दीकी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया।*