बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एक युवक पर जबरदस्ती दुष्कर्म करने, मना करने पर गाली और जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बालमपुर निवासी शिवम पर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया है। कहा है कि आरोपी ने उसका धोखे से वीडियो बना लिया, जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया, मना करने पर गाली दी, जानमाल और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी और उसकी मां के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।