बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया निवासी उदयभान ने अपने पट्टीदार पर बिना किसी कारण गाली देते हुए मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि पट्टीदार सुन्दर चौहान, उसके भाई लवकुश चौहान, बहन प्रीती ने बिना किसी कारण उसे गाली दी, जब उसने गाली देने से मना किया तो उसे मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।